Mumbai Airport: सीमा शुल्क विभाग (कस्टम विभाग) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 11 जून से 13 जून तक 15 मामलों में 10.50 किलोग्राम सोने सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.64 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन मामलों की गहन छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है।
कस्टम की आंख में धूल झोंकने की कोशिश
कस्टम सूत्रों के अनुसार विभाग की ओर से नियमित विदेश से आए यात्रियों की छानबीन की जाती है। इसी मुहिम के तहत 11 से 13 जून तक कस्टम टीम ने 15 मामलों में 6.64 करोड़ रुपये मूल्य का 10.50 किलोग्राम सोना जब्त किया। कस्टम सूत्रों ने बताया कि इन मामलों में बरामद किया गया सोना आरोपितों द्वारा कई तरह से लाया गया था। जैसे मोम में सोने का चूर्ण, कच्चे आभूषण, सोने की छड़ें, ट्रॉली सूटकेस के पहियों के अंदर, शरीर पर और शरीर के अंदर आदि तरह से तस्करी का सोना छिपाकर लाया गया था।
Delhi: अरुंधति रॉय के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा मुकदमा, जानिये क्या है 14 साल पुराना प्रकरण
एक दुबई से आया यात्री शामिल
इन मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जेद्दाह से आए 04 और दुबई से एक आया यात्री शामिल हैं। इन सभी पांच यात्रियों से कस्टम की टीम गहन पूछताछ कर रही है।