पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) जिले के महेशतला (Maheshtala) में शनिवार (15 जून) को एक इमारत में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) में विस्फोट (Explosion) होने से आग लग गई। इसमें दो महिलाओं सहित चार लोग झुलस गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह महेशतला इलाके में यह घटना उस दौरान हुई जब इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की बालकनी में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें- RSS-BJP: मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ की आज गोरखपुर में हो सकती है मुलाकात, इन विषयों पर होगी चर्चा
आग लगने के कारणों की जांच शुरू
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण बालकनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कई सिलिंडर में एक साथ बलास्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने से चार लोग झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बात अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने घायलों के लिये बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community