Madhya Pradesh News: मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

गोहत्या के 11 आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज कर करीब 150 जीवित गायों को मुक्त कराया गया है।

158

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मंडला पुलिस (Mandla Police) ने गौ तस्करों (Cow Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action) की है। जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत भैंसवाही गांव में पुलिस (Police) और प्रशासन (Administration) ने मिलकर 11 आरोपियों (Accused) के अवैध रूप से बने मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के लिए भैंसवाही गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

दरअसल, शुक्रवार देर रात पुलिस ने जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत भैंसवाही गांव में दबिश दी। यहां घरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने फ्रिज और अन्य जगहों से मृत गायों के अवशेष जब्त किए। गोहत्या के आरोप में 11 आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं और करीब 150 जिंदा गायों को मुक्त कराया गया है। इन गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने 11 मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rudraprayag Accident: अलकनंदा में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 14 की मौत; PM Modi ने जताया दुख

एक आरोपी गिरफ्तार, कई फरार
मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मंडला एसपी और नैनपुर एसडीओपी भी मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है।

सरकारी जमीन पर चल रहे थे अवैध बूचड़खाने
बता दें कि आरोपियों ने नैनपुर के भैंसवाही गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। यहां अवैध बूचड़खाने चलाए जा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला रहा है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.