संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में रविवार (16 जून) को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का पर्व पूरी आस्था (Faith) और भक्ति (Devotion) के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु (Devotees) आए हैं। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही ये श्रद्धालु पूजा-पाठ और दान-पुण्य भी कर रहे हैं। संगम पर स्नान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया था।
इन दिनों प्रयागराज समेत उत्तर भारत (North India) में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। आसमान से आग बरस रही है, ऐसे में श्रद्धालु इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए गंगा मैया से प्रार्थना भी कर रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। मां गंगा के भक्त उनके प्राकट्य दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हैं।
आस्था, श्रद्धा व विश्वास की डुबकी!
आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर #काशी में श्रद्धालुओं द्वारा मोक्षदायिनी माँ #गंगा में स्नान कर सांस्कृतिक महापर्व की विशिष्टता का उत्सव मनाया गया।#GangaDussehra #Kashi #Varanasi #SpiritualTourism #UPTourism #UttarPradesh@MukeshMeshram pic.twitter.com/WPUXLaBlne
— UP Tourism (@uptourismgov) June 16, 2024
यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने अपने नाम दर्ज किया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’
लोग स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे
गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। रविवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे।
गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी
गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। लोग सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंच गए और देर सुबह तक यह सिलसिला चलता रहा। गंगा दशहरा के अवसर पर वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी।
#प्रयागराज देश भर में गंगा दशहरा का पावन पर्व आज,संगम नगरी में भी मनाया जाता है गंगा दशहरा पर्व,आस्था,श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा गंगा दशहरा,गंगा यमुना और त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़,हजारों की संख्या में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी pic.twitter.com/v7iGXyawDW
— Arjun Gupta (@arjun9450517000) June 16, 2024
देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु
गंगा दशहरा के खास मौके पर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस खास मौके पर लोग अपने और अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं, साथ ही देश और समाज में भाईचारा बढ़ाने और शांति कायम रखने की भी प्रार्थना कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community