NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, NEET परीक्षा में अनियमितताओं की जांच करेगी CBI

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी के कुछ मामले सामने आये हैं। इसको लेकर छात्र काफी आक्रामक हो गये हैं। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को हाथ में लेते हुए सरकार को घेर रखा है।

409

नीट परीक्षा (NEET Exam) में हुई गड़बड़ियों को लेकर इस समय देशभर में काफी चर्चा हो रही है। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद विपक्ष (Opposition) ने सत्ता पक्ष (Ruling Party) को निशाने पर ले रखा है। इस बीच इस विवाद की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार (Central Government) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच अब सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई है। इससे पहले यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC-NET Exam) की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी के कुछ मामले सामने आये हैं। इसको लेकर छात्र काफी आक्रामक हो गये हैं। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को हाथ में लेते हुए सरकार को घेर रखा है।

यह भी पढ़ें- Suraj Revanna Arrested: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल का भाई सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, जेडीएस कार्यकर्ता के उत्पीड़न का आरोप

छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
चौतरफा फजीहत के बाद अब केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा पास करने वाले छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और याचिका दायर की थी।

याचिका में मांग की गई है कि मामले की जांच सीबीआई और ईडी को सौंपी जाए। इसके बाद केंद्र ने शनिवार रात घोषणा की कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। इस बीच प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं।

नीट परीक्षाएं स्थगित
कागज कतरन के विरूद्ध कानून लागू किया गया है। साथ ही एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया गया है। कुछ जगहों की नीट परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब जब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में क्या नई बातें सामने आती हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.