Tarang Shakti: जोधपुर में होगा भारतीय वायुसेना का हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’, 12 देशों को आमंत्रित

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर, भारतीय वायुसेना 'तरंग शक्ति' नामक एक अभूतपूर्व बहुराष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास आयोजित करने जा रही है।

345

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) पहली बार बहुपक्षीय हवाई अभ्यास (Multilateral Air Exercise) अगस्त के पहले हफ्ते में जोधपुर (Jodhpur) आयोजित करने जा रही है। ‘तरंग शक्ति’ (Tarang Shakti) के नाम से होने वाले इस युद्धाभ्यास (War Exercise) में दुनिया की 12 वायु सेनाओं के जांबाज फाइटर बाॅम्बर (Jabaaz Fighter Bomber) और स्ट्रैटेजिक लिफ्ट (Strategic Lift) विमान शामिल होंगे।

वायु सेवा सूत्रों के अनुसार, दो चरणों के इस अभ्यास की शुरुआत दक्षिण भारत के एयरबेस से होगी। इसके बाद अगस्त के मध्य से सितंबर के मध्य तक यह अभ्यास जोधपुर में होगा। युद्धाभ्यास में स्पेन और यूएई समेत 12 देशों को बुलाया गया है। क्वाड देश अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप की तीन बड़ी वायु सेनाओं ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के फाइटर जेट भी अभ्यास में हिस्सेदारी करेंगे।

यह भी पढ़ें- Pakistan Terrorism: खाने के पड़ रहे लाले, फिर भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान!

यह अभ्यास अमेरिका के ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा, जिसमें नाटो देश हिस्सा लेते हैं। रेड फ्लैग वॉर गेम जून, 2023 में हुआ था। इसमें भारत में भी हिस्सेदारी की थी और अपने राफेल लड़ाकू विमान लेकर गया था। इस बहुपक्षीय युद्ध अभ्यास में रूस शामिल नहीं होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.