1. भारतीय रेलवे द्वारा आम आदमी को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाएं, प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री, वेटिंग रूम एवं प्रतीक्षालय की सुविधा, बैटरी चालित कार सेवाओं को जीएसटी से छूट मिलेगी I
2. Pan India बायोमेट्रिक के जरिए नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आधार authentication को शुरू किया जाएगा, ये चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा I
3. काउंसिल ने सभी तरह के दूध के डिब्बों पर 12 % का समान कर लगाने की घोषणा की है।
4. जीएसटी काउंसिल ने सोलर कुकर पर GST दर को 18 % से घटाकर 12 % कर दिया है I
5. काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12 % की एक समान जीएसटी दर निर्धारित करने की भी सिफारिश की है I
6. E Commerce कंपनियों के लिए बड़ी खबर! TDS कटौती की दर को 1% से घटा कर 0.5% किया गया I
7. काउंसिल ने छोटे टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न जमा करने की समयसीमा 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून कर दी है।
8. FY 17-20 में Interest और पेनल्टी के लिए जितने भी टैक्स नोटिस भेजे गए है उनको माफ करने के लिए काउंसिल ने सहमति दे दी है I