देश भर में नीट (NEET) और नेट (NET) जैसी परीक्षाओं (Examinations) के छात्र (Students) दिल्ली (Delhi) समेत देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। सोमवार (24 जून) को नीट और नेट को लेकर केंद्र सरकार की एक समिति की उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) होनी है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) से मिली जानकारी के अनुसार, पारदर्शिता की निगरानी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के कामकाज को देखने के लिए गठित केंद्र की 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति आज बैठक करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के जरिए परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय पैनल का गठन किया।
Centre's seven-member high-level committee formed to oversee transparency and look into the functioning of the National Testing Agency (NTA) to meet today: Sources at Education Ministry
— ANI (@ANI) June 24, 2024
यह भी पढ़ें – Parliament:18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, पीएम मोदी लेंगे शपथ; NEET विवाद पर होगी बहस
सात सदस्यीय समिति
डॉ. के राधाकृष्णन, डॉ. रणदीप गुलेरिया, प्रोफेसर बीजे राव, प्रोफेसर राममूर्ति के, पंकज बंसल, आदित्य मित्तल, गोविंद जायसवाल शामिल हैं।
रिपोर्ट दो महीने के भीतर केंद्र सरकार को सौंपनी होगी
मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पैनल की पहली बैठक आज सोमवार को होगी। बैठक में हर स्तर पर कर्मियों को स्पष्ट भूमिका और बेहतर जिम्मेदारी देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
समिति को परीक्षाओं के दौरान पेपर सेट करने और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़े मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी जांच करनी होगी। इसके साथ ही समिति को सिस्टम की मजबूती बढ़ाने के लिए सिफारिशें भी करनी होंगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community