Lok Sabha Speaker: एनडीए आज करेगा लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का ऐलान, जानें किसके नाम पर हो रही चर्चा

संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।

167

18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) दूसरा दिन है। आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) जारी रहेगा। कल पीएम मोदी (PM Modi) समेत 266 सांसदों (MPs) ने शपथ ली थी। बाकी सांसद आज शपथ लेंगे। इसके साथ ही भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) आज अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा। नाम तय करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार देर रात बैठक की।

दरअसल, आज लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसलिए एनडीए उम्मीदवार को आज दोपहर 12 बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा। नामांकन दाखिल होने के बाद कल अध्यक्ष का चुनाव होगा। कहा जा रहा है कि एक बार फिर एनडीए की ओर से ओम बिड़ला के नाम का चयन किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें – Budaun News: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, UP STF की मदद से फरार आरोपी गिरफ्तार

अध्यक्ष का चुनाव कल
लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए उम्मीदवार आज दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। कल विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

भाजपा मनाएगी काला दिवस
25 जून 1975 को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिवस माना जाता है। 1975 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया था। आपातकाल की बरसी पर भाजपा आज पूरे देश में काला दिवस मनाएगी। (Lok Sabha Speaker)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.