NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक का पश्चिम बंगाल से संबंध, कोलकाता पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

नीट एग्जाम को लेकर एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुआ है। उसे कोलकाता पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है।

179
File Photo

देश के चर्चित नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) के तार आखिरकार कोलकाता (Kolkata) से भी जुड़ गए हैं। पुलिस (Police) ने बुधवार को कोलकाता स्थित एक शैक्षणिक संस्थान (Educational Institute) से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उस पर एक छात्र के माता-पिता से पैसे लेने और नीट मेरिट लिस्ट (NEET Merit List) में जगह दिलाने का वादा करने का आरोप (Allegations) है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “शेक्सपियर सरणी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर हमने मंगलवार रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वह किसी रैकेट में शामिल है या नहीं।” आरोपित ने छात्र को कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का भी आश्वासन दिया था। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें – Delhi: अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, आबकारी नीति मामले में हुई कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्होंने सौदे के लिए आरोपित को 12 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.