जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda District) में बुधवार (26 जून) को सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। जिले के गंडोह के लुडू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग (Firing) चल रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यहां कुछ और आतंकी घिरे हुए हैं। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी (Policeman) भी घायल (Injured) हुआ है। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह इलाका घने जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। ऑपरेशन जारी है।
आतंकियों की तलाश में पिछले कुछ दिनों से डोडा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच कई बार अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। आज फिर मुठभेड़ स्थल इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें – Crime News: गिरिडीह में अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच कारोबारी गिरफ्तार; लाखों के टिकट जब्त
बता दें कि 12 जून से ही सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित करने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया हुआ है। आज फिर से संपर्क स्थापित हो गया और मुठभेड़ जारी है।
आतंकवादी हमलों के बाद अभियान जोरों पर
डोडा में हुए दोहरे आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान तेज कर दिया है। 11 जून को आतंकियों ने चत्तरगल्ला में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। अगले दिन 12 जून को गंडोह इलाके के कोटा टॉप पर आतंकियों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इलाके में 4 पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं। इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community