नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एजेंसी की टीम ने झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में एक स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) को हिरासत में लिया है।
सीबीआई ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई ने वाइस प्रिंसिपल, डिप्टी वाइस प्रिंसिपल और कुछ शिक्षकों से भी पूछताछ की है। सीबीआई ने स्कूल के कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों को आज पूछताछ (Inquiry) के लिए बुलाया है। ये सभी लोग 5 मई को परीक्षा के दिन स्कूल में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – Shakuntala Express Train: स्वतंत्र भारत में भी भारतीय रेलवे पर ब्रिटिश शासन! हर वर्ष दी जाती है करोड़ों की रॉयल्टी
सीबीआई कर रही है जांच
बता दें कि सीबीआई ने नूतन कॉलोनी की कूरियर कंपनी के कुछ लोगों को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है जो 3 मई को मौजूद थे। सीबीआई की टीम नूतन कॉलोनी कूरियर कंपनी के दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज लेने गई थी, लेकिन वहां ताला लगा मिला। स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद सीबीआई ने स्कूल का प्रिंटर और प्रिंसिपल का कंप्यूटर जब्त कर लिया है। सीबीआई प्रिंसिपल के फोन की भी जांच कर रही है।
अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार
सीबीआई ने जांचकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया और ईओयू अधिकारियों के साथ चर्चा की। ईओयू ने मामले के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community