नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने विभिन्न परीक्षाओं (Examination) के लिए नई परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सीएसआईआर-नेट (CSIR-NET), यूजीसी-नेट (UGC-NET) और एनसीईटी (NCET) की परीक्षा कराई जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam) होगी। इससे पहले यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित होता थी।
एनटीए की ओर से जारी बयान के अनुसार, यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी जबकि सीएसआईआर-नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न होगी। वहीं, एनसीईटी की परीक्षा 21 जुलाई को कराई जाएगी।
नई तारीखों का ऐलान
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है।
एनटीए ने ये परीक्षाएं रद्द कीं
गौरतलब है कि इन परीक्षाओं पर विवाद के बाद एनटीए ने इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और स्थगित कर दिया था। अब शुक्रवार देर रात इन्हें नए सिरे से आयोजित करने की घोषणा की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना था कि यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हो गया था। इसके चलते एहतियात के तौर पर दो और परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community