झारखंड (Jharkhand) में चंपई सोरेन (Champai Soren) ने मुख्यमंत्री पद (Chief Minister Post) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचे चंपई ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसका मतलब है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने जा रहे हैं।
झामुमो नीत गठबंधन के विधायकों में आम सहमति के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर हुई बैठक के दौरान गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुना है।
हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से रिहा
करीब पांच महीने बाद 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए थे। कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत सोरेन पर 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 8.86 एकड़ जमीन अवैध रूप से हासिल करने का आरोप है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
भाजपा की प्रतिक्रिया क्या है?
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा कि यह बहुत दुखद है कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस पार्टी ने एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community