Varanasi: धर्म नगरी काशी में बढ़ा तीर्थाटन का क्रेज, जानिये श्रद्धालुओं की संख्या में कितनी हुई वृद्धि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योजनाओं को योगी सरकार ने धरातल पर उतारा है। इससे काशी में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

164

Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, शहर के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों की राह आसान कर दी है। वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इस समयावधि में 2023 के सापेक्ष 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Team India: महाराष्ट्र विधान भवन में कप्तान रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों का होगा सम्मान

पिछले वर्ष की अपेक्षा आये एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को योगी सरकार ने धरातल पर उतारा है। इससे काशी में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 2 करोड़, 29 लाख, 79 हजार, 137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 3 करोड़, 34 लाख, 94 हजार, 933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाई है। यह पिछले वर्ष से 1 करोड़, 5 लाख, 15 हज़ार,796 (1,05,15,796 ) अधिक है। वहीं, धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38 करोड़ 29 लाख, 77 हजार, 214 था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47 करोड़,74 लाख, 13 हजार, 890 हो गई है। यह 9 करोड़, 44 लाख, 36 हज़ार, 676 (9,44,36,676) अधिक है।

वर्ष 2023 के पहले छह महीने की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

माह – कुल आमदनी – दर्शनार्थियों की संख्या

जनवरी- 4,71,90846.00- 42,29,590

फ़रवरी- 5,13,06121.00 – 40,04807

मार्च – 9,78,25698.00 – 37,11,060

अप्रैल – 6,96,24352.00 – 4231858

मई – 6,04,84125.00 -31,55,476

जून – 5,65,46072,00 -36,46,346

जनवरी से जून 2024 तक की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

जनवरी – 5,29,13036.00- 46,50,272

फ़रवरी – 6,90,54449.00 -32,67,772

मार्च – 11,15,12236.00 -95,63,432

अप्रैल- 6,96,74352.00 – 49,88,040

मई – 8,02,76968.00- 61,87,954

जून – 9,39,82849.00 -48,37,463

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.