रविवार को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा होनी है। इस बार 400 पदों पर प्रशिक्षार्थियों का चयन होना है। इसके लिए देश में केंद्र निर्धारित किये गए हैं। परीक्षा के लिए निकलने के पहले ध्यान देने योग्य बातें…
- अपने प्रवेश पत्र की प्रिंट आउट अवश्य ले लें, लॉकडाउन/संचार बंदी में वही अनुमति पत्र माना जाएगा
- एक फोटो आईडी कार्ड भी साथ अवश्य रखें
- प्रवेश पत्र पर यदि फोटो अस्पष्ट हो तो दो फोटो अवश्य साथ रखें
- परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले पहुंच जाएं, परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे
- उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) भरने के लिए काली बॉल प्वाइंट पेन साथ लेना न भूलें
- मास्क पहनना अनिवार्य, बगैर मास्क के प्रवेश नहीं
- सैनिटाइजर बोतल साथ रखने की अनुमति
- कोविड19 दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य
ये भी पढ़ें – कोरोना रिटर्न्स: पढ़ें इस कहर में कब्रस्तानों की दास्तान!
परीक्षा की रूपरेखा
- परीक्षा दो शिफ्ट में होगी
- पहली शिफ्ट सबेरे 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी
पांच घंटे की होगी परीक्षा
- गणित से 300 और सामान्य ज्ञान से 600 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे
- दोनों सेक्शन के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय होगा निर्धारित
- 900 अंकों का होगा एसएसबी का साक्षात्कार (लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का)
इतने पदों पर होनी है भर्ती
- 400 पदों के लिए होना है उम्मीदवारों का चयन – एनडीए के लिए 370 उम्मीदवार, नौसेना अकादमी के लिए 30 उम्मीदवार
ये भी पढ़ें – 7 टू 10 नो चुनावी टनटन! बंगाल में चुनाव आयोग का आया नया दिशानिर्देश!
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा ली जानेवाली इंटेलीजेंस टेस्ट व पर्सनालिटी टेस्ट से उम्मीदवार चयन
- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवालों को एसएसबी टेस्ट में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा