IM और आईएसआईएस आदि आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी फैजान शेख को एटीएस मध्य प्रदेश की टीम 9 जुलाई को खंडवा स्थित उसके घर सलूजा कॉलोनी पहुंची। एनआईए द्वारा पकड़े गए एक और आतंकी रकीब से भी इसके करीबी संबंध रहें है। कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस ने फैजान को खंडवा लाया गया। फैजान लगातार एजेंसी के समक्ष बड़े बड़े खुलासे कर रहा है। उसका प्लान भविष्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का था।
हनीफ और उसके परिवार से पूछताछ
आतंकी गतिविधियों में जुड़े होने के मामले को लेकर खंडवा से पकड़े गए फैजान पिता हनीफ शेख को एमपी एटीएस की टीम 9 जुलाई को खंडवा के सलूजा कॉलोनी ले आई। यहां हनीफ और उसके परिवार से काफी देर पूछताछ की गई। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस दौरान हनीफ के घर के बाहर कमांडो तैनात किए गए थे। पूछताछ के बाद एटीएस जिला अस्पताल पहुंची, जहां हनीफ का मेडिकल कराया गया।
बना रहा था लोन वुल्फ अटैक प्लान
आतंकी हनीफ शेख को खंडवा के सलूजा कॉलोनी से एटीएस द्वारा गया गया था। एटीएस के मुताबिक हनीफ लोन वुल्फ अटैक प्लान कर रहा था। उसके घर से आतंकी साहित्य और रिवाल्वर के साथ मोबाइल भी जब्त किए थे। पूछताछ में हनीफ लगातार बड़े खुलासे कर रहा है, एटीएस इसी सिलसिले में गहराई जांच कर रही है। खंडवा में उसका डॉ धर्मेंद्र पाटिल ने मेडकिल किया उसके बाद टीम उसे लेकर रवाना हो गई।