जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) उधमपुर (Udhampur) के बसंतगढ़ इलाके (Basantgarh Area) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ सांग इलाके में पुलिस चौकी के पास शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग (Firing) शुरू हुई। एसओजी, सीआरपीएफ और सेना ने आतंकियों को घेर लिया है।
बता दें कि कठुआ आतंकी हमले के करीब 52 घंटे बाद बुधवार शाम को आतंकियों ने बसंतगढ़ से 10 किलोमीटर दूर सांग पुलिस चौकी के पास सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। करीब आधे घंटे तक फायरिंग जारी रही। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद आतंकी अंधेरे की आड़ में भाग निकले।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: प्राकृतिक आपदाओं से 21 लोगों की गई जान, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
एसएसपी जोगिंदर सिंह के अनुसार, जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ तहसील की सांग पुलिस चौकी पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इससे पहले 28 अप्रैल 2024 को बसंतगढ़ के चोचरू गला में आतंकियों ने एसपीओ और वीडीजी की टीम पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें एक वीडीजी हुतात्मा हो गए थे।
गुप्त आतंकवादी हमला
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। ढाई महीने बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग ने फिर उनकी रात की नींद उड़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। कठुआ हमले में शामिल आतंकियों ने गोलीबारी की थी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community