Delhi: आम आदमी पार्टी की मान्यता हो सकती है रद्द, पार्टी के इन नेताओं पर भी कस रहा है शिकंजा

ईडी के मुताबिक शराब घोटाले से 100 करोड़ रुपए का फायदा लिया गया। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा गया है कि 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल गोवा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में किया  गया।

254

Delhi: आम आदमी पार्टी के लिए सबसे कठिन वक्त आ चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे समय तक जेल में रह सकते हैं। आम आदमी पार्टी की मान्यता भी रद्द हो सकता है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी नंबर 37 के तौर पर अरविंद केजरीवाल का नाम और चार्जशीट में आरोपी नंबर 38 के तौर पर आम आदमी पार्टी का नाम दर्ज हुआ है। देश के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी राजनीतिक दल को आरोपी बनाया गया है । आबकारी नीति घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने किया था। अब यह खुलासा हो गया है।

इस बीच ईडी का शिकंजा केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर भी कसता दिख रहा है। इनसे भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है।

ईडी ने बनाया आप को आरोपी
ईडी के मुताबिक शराब घोटाले से 100 करोड़ रुपए का फायदा लिया गया। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा गया है कि 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल गोवा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में किया  गया। इसका फायदा पार्टी ने लिया और पार्टी के हर फैसले के लिए संयोजक अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

केजरीवाल को थी पूरी जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि केजरीवाल को घोटाले की पूरी जानकारी थी और आप संयोजक के तौर पर इसके लिए केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत की धनराशि का एक हिस्सा सीधे निजी तौर पर इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने शराब घोटाले में आरोपी चनप्रीत सिंह को गोवा के ग्रैंड हयात होटल में ठहरने और कार्यक्रम के लिए भुगतान करने को कहा था।

कट्टर ईमानदार से आरोपी तक आम आदमी पार्टी
12 साल पहले राजनीति में ईमानदारी का सपना लेकर आई आम आदमी पार्टी ईडी की चार्जशीट में आरोपी बन चुकी है। अदालत ने ही ईडी से सवाल पूछा था कि जब आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले का पैसा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया था तो आम आदमी पार्टी को दोषी क्यों नहीं बनाया जाए।

Legislative Council Elections: शरद पवार बनाम अजीत पवार की लड़ाई? यहां जानिये, दलीय स्थिति

क्या कहता है कानून?
पीएमएलए की धारा 70(1) और 70 (2) दोनों को लागू किया जाना है । आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों एक दूसरे से जुडें हुए हैं। आम आदमी पार्टी व्यक्तियों का संगठन है। इस तरह संगठन का बनाना अनुच्छेद 19 ( 1) सी के तहत दिए गए अधिकार के तहत आता है । आप एक राजनीतिक दल व्यक्तियों का संगठन है । कंपनी में भी व्यक्तियों का संगठन शामिल है । इसलिए आप पार्टी को कंपनी की तरह परिभाषित करते हुए आरोपी बनाया गया है ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.