Haryana में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने अपने समर्थकों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल बेहतरीन कार्यों और उपलब्धियों से भरा सफर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की तरह ही हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार अपनी सरकार बनाकर इतिहास रचेगी।
कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है और अब कांग्रेस झूठ का सहारा ले रही है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ परोसना है। कांग्रेस की स्थिति सभी विधानसभा क्षेत्रों में बेहद कमजोर हुई है। बताने के लिए कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है, इसलिए कांग्रेस के लोग झूठ का सहारा लेते हैं, लेकिन उनका झूठ चलने वाला नहीं हैं। कांग्रेस के बड़े नेता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के विचारों से जुड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं ।
निखिल मदान के शामिल होने पर पार्टी को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोनीपत के मेयर निखिल मदान, क्षेत्र के कई पार्षद, सरपंच व अन्य गणमान्य लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि मदान एवं अन्य नेता बीजेपी की नीतियों और विचारों को लेकर शामिल हुए हैं। सोनीपत क्षेत्र से पार्टी में शामिल हुए लोगों ने बीजेपी की विचारधारा व नीतियों के साथ जुड़ने का जो संकल्प लिया है, वहीं संकल्प प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नंबर डायल कर भी बन सकते हैं बीजेपी के सदस्य
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7820078200 पर मिस्ड कॉल करने के बाद लिंक उपलब्ध होगा और इसमें जानकारी भरकर भाजपा की सदस्यता ली जा सकती है।
Legislative Council Elections: शरद पवार बनाम अजीत पवार की लड़ाई? यहां जानिये, दलीय स्थिति
तीसरी बार भी बनेगी भाजपा सरकार: मनोहर लाल
केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब से निखिल से बातचीत हुई है, तब से चर्चा करते रहे कि भाजपा में कुछ तो विशेष है, जो उन्हें पार्टी की ओर खींच रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि आज निखिल पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि निखिल मदान की ज्वाइनिंग इतनी शुभ है कि दो दिन पहले ही राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली प्रदेशाध्यक्ष बने हैं, उन्हें भी बधाई देते हैं, जो प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंच पर आए हैं।