Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत; 15 से ज्यादा घायल

कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं।

230
Photo : X : IANS

कर्नाटक (Karnataka) के कोलार (Kolar) के पास शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। यहां एक ट्रक (Truck) ने यात्रियों (Passengers) से भरी बस (Bus) को टक्कर (Collision) मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर बेंगलुरु (Bengaluru) से तिरुपति (Tirupati) जा रही थी। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जबकि हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें – Mumbai Rain: मुंबई और उपनगरों में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी; रेल यातायात फिर बाधित!

ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटना
यह भीषण सड़क हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ। बस बेंगलुरु से तिरुपति जा रही थी। कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनसे हादसे की भयावहता को समझा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ।

कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा बड़ा हादसा है। गुरुवार को ही मांड्या जिले के नागमंगला तालुक में श्रीरामनहल्ली गेट के पास एक कार और कैंटर वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कार होलालकेरे से मैसूर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.