Indian Railways: 46 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 92 कोच लगाए गए, 22 अन्य ट्रेनों में भी विस्तार की योजना! यहां देखिये ट्रेनों की लिस्ट

रेल मंत्रालय ने 12 जुलाई को कहा कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए उनमें 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए हैं।

164

Indian Railways:  रेल मंत्रालय ने 12 जुलाई को कहा कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए उनमें 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए हैं। इसके अलावा 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान की गई है और उनमें शीघ्र ही अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच लगाने की योजना बनाई गई है।

मंत्रालय के अनुसार जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है, उनमें रेलगाड़ी संख्या 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15630/15629 सिलघाट टाउन तांबरम नागांव एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस,रेलगाड़ी संख्या 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22956/22955 मुंबई बांद्रा – भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 20908/20907 भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उदयन एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस शामिल हैं।

Pune: सारस बाग में नमाज पढ़ने के मामले में छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

इन सभी ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों से आम जनता को यात्रा में काफी राहत मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.