Pooja Khedkar News: IAS पूजा खेडकर की मां और पिता पर केस दर्ज, जानें क्या है प्रकरण?

आरोप है कि पूजा के रिटायर्ड अधिकारी पिता दिलीप खेडकर ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है।

239

विवादित परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Officers Pooja Khedkar) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूजा खेडकर (Dilip Khedkar) के पिता दिलीप खेडकर और माता मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। बताया जा रहा है कि मनोरमा और दिलीप खेडकर के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन (Paud Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद के चलते किसानों को धमकाने, मारपीट करने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की कोशिश करने और किसानों से पिस्तौल छीनने के आरोपों के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। मनोरमा और दिलीप खेडकर के साथ अंबादास खेडकर और दो अज्ञात महिलाओं, दो पुरुषों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi in Mumbai: आज मुंबई दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

यह मामला किसान पंढरीनाथ कोंडिबा पासलकर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। 5 जून 2023 को मनोरमा खेडकर ने किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें मनोरमा खेडकर किसानों पर पिस्तौल तानती नजर आ रही हैं।

पूजा खेडकर ने की कई विवादित मांगें
इस बीच, पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें प्रोबेशन पीरियड के दौरान पुणे जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। ट्रेनिंग के दौरान उनसे प्रशासन के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और उससे जुड़ी अन्य बातें सीखने की उम्मीद की गई थी। लेकिन आरोप है कि ज्वाइन करने से पहले उन्होंने कई विवादित मांगें कीं।

परिवार की परेशानियां बढ़ती जा रही
आरोप है कि उनकी मांगें मान लिए जाने के बाद भी वे किसी न किसी कारण से लगातार शिकायत करती रही। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय के कई अधिकारियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत भी की। इसके बाद पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने तत्कालीन मुख्य सचिव से शिकायत की। इसके बाद पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.