बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में एक मालगाड़ी (Goods Train) के छह डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। हालांकि, इस हादसे (Accident) में किसी के घायल (Injured) होने की खबर नहीं है। यह हादसा दानापुर रेल मंडल (Danapur Railway Division) के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुआ है। इस हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस रूट पर चलने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। परिचालन जल्द से जल्द बहाल करने के लिए रेलवे कर्मी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
हादसे के बाद रेलवे के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा लिया है। रूट पर चलने वाली ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। इसके अलावा इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस और इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस के शुरुआती स्टेशन में मामूली बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें – GIS-2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई के उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक, इन्वेस्टर्स समिट पर होगी चर्चा
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं परिचालन बहाल करने के लिए दानापुर से दुर्घटना राहत ट्रेन दनियावां पहुंच गई है और रेलकर्मी जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community