आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) के मौके पर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) पर दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत (Death) की खबर है। वहीं, 45 लोग घायल (Injured) बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 44 लोग बस से आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर (Pandharpur) जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस (Bus) की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। इस हादसे के बाद बस और ट्रैक्टर दोनों ही अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नवी मुंबई के डीसीपी पंकज दहाने ने बताया कि सभी घायलों को पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केल्ज़ार गांव से पंढरपुर जा रही थी।
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: डोडा जिले में सेना पर आतंकी हमला, देश के सपूत जवान वीरगति को प्राप्त
Five killed, several injured as bus falls into ditch on #Mumbai express highway#Mumbaiexpresshighway pic.twitter.com/5MhXHYbrJ4
— DD News (@DDNewslive) July 16, 2024
पांच लोगों की गई जान
हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने कहा, ”ये लोग आषाढ़ी एकादशी के मौके पर एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हो गए और उन्होंने 3 अन्य को एमजीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, डॉक्टरों ने 5 की मौत की पुष्टि की है।”
इस दुर्घटना के कारण मुंबई एक्सप्रेस-वे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों का यातायात अवरुद्ध हो गया। क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल हुआ।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community