ED Raids: मधुबनी में पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर ED का छापा, जानें क्या है मामला

पूर्व विधायक गुलाब यादव के गांव गंगापुर, पटना और पुणे स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच यह छापेमारी चल रही है।

132
ED RAID
ED RAID

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले (Madhubani District) से बड़ी खबर आ रही है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम छापेमारी (Raid) करने पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम मधुबनी के झंझारपुर (Jhanjharpur) के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है।

ईडी की टीम पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस के 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की अलग-अलग टीमें मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित गंगापुर समेत पटना और पुणे के आवासों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ यह कार्रवाई की है। पूर्व विधायक गुलाब यादव के पैतृक आवास पर भी एक साथ छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें – Nepal Bus Accident: नेपाल ने नदी में गिरी दो बसों और शवों को खोजने के लिए भारत से मांगी मदद

कौन हैं गुलाब यादव?
2024 में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर झंझारपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव 2015 में विधायक बने थे। आरजेडी के टिकट पर उन्होंने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा को हराया था। हालांकि, 2020 में वे चुनाव हार गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल वे बीएसपी के सदस्य हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.