RBI की नोट छंटाई में मिले 11 हजार के जाली नोट, दो हजार के नोट भी शामिल

जोधपुर की एसबीआई स्कैब में सौ रुपए के 12 नोट, एक्सिस बैंक मेें 50 के पांच नोट एवं यूको बैंक शाखा में दो हजार के पांच नोट जाली जमा हुए हैं।

129

RBI द्वारा नोट छंटाई में 11 हजार से ज्यादा जाली नोटों का पता लगा है। यह नोट जोधपुर की तीन बैंक शाखाओं में जमा होने का पता लगा है। इसमें दो हजार के जाली नोट भी शामिल है। जयपुर नोडल थाने से अब जोधपुर के नोडल थाने सरदारपुरा में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

सौ रुपए के 12 नोट…
जयपुर पूर्व में आरबीआई के प्रबंधक सुमेल अहमद की तरफ से एक रिपोर्ट यहां पर प्रेषित की गई है। इनके अनुसार जोधपुर की एसबीआई स्कैब में सौ रुपए के 12 नोट, एक्सिस बैंक मेें 50 के पांच नोट एवं यूको बैंक शाखा में दो हजार के पांच नोट जाली जमा हुए हैं।

Uttar Pradesh Bypolls: उपचुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने ली कैबिनेट की बैठक, जाने क्या लिया फैसला?

वर्ष 2023 मई से वर्ष 2024 के मध्य जमा किए गए थे नोट
नोटों की छपाई और स्कैनर से मालूम हुआ कि यह नोट वर्ष 2023 मई से वर्ष 2024 के मध्य जमा हुए हैं। नोट कुल मिलाकर 11 हजार 450 रूपए हैं। जोकि जाली है। इस बारे में अब अज्ञात शख्स के खिलाफ सरदारपुरा नोडल थाने में यह प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.