ED Raid: हरियाणा में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ED का छापा, बैंक धोखाधड़ी का है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने महेंद्रगढ़ कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है।

153
ED RAID
ED RAID

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीमों ने महेंद्रगढ़ (हरियाणा) से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) राव दान सिंह (Rao Dan Singh) के आवास तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर गुरुवार (18 जुलाई) सुबह छापा (Raid) मारा है। ईडी (ED) की टीमें राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर पहुंचीं। दोनों जगह सुरक्षा बल (Security Forces) तैनात किया गया है।

किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा। राव दान सिंह ने लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर ने उन्हें करीब 41 हजार वोटों से हराया। उल्लेखनीय है कि राव दान सिंह के बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों के आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से तार जुड़े थे। रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ और नारनौल में जो जमीनें खरीदी गईं, उसमें एक कंपनी का नाम सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें – Manorama Khedkar: पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार, किसान को धमकाने के मामले में पुणे पुलिस ने की कार्रवाई

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला क्या है?
ईडी के अनुसार, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी एक पोंजी स्कीम है, जिसके डायरेक्टर मुकेश मोदी और राहुल मोदी निवेश पर ज्यादा रिटर्न का वादा करके लोगों को ठगते थे। इस कंपनी ने कई राज्यों के हजारों लोगों को निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करके ठगा। बाद में आरोपियों ने इस पैसे से राजस्थान और हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदी।

दान सिंह का परिचय
दान सिंह 64 साल के हैं और उन्होंने एमए, एलएलबी, एमबीए, डिप्लोमा इन लॉ और पर्सनल मैनेजमेंट किया है। राव दान सिंह राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के करीबी हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.