Railway New Timetable: अगस्त से मध्य रेलवे का नया शेड्यूल, दादर से रवाना होंगी 10 लोकल ट्रेनें

मुंबईकरों की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकल के फेरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

245

मुंबई (Mumbai) में लोकल ट्रेन (Local Train) से यात्रा (Travel) करने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए राहत भरी खबर है। अब दादर स्टेशन (Dadar Station) से रोजाना 10 लोकल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। यह अहम फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सीएसएमटी (CSMT) से रवाना होने वाली लोकल में यात्री दादर से नहीं चढ़ पाते। यात्री अक्सर दादर से लोकल ट्रेन में नहीं चढ़ पाने की शिकायत रेलवे प्रशासन (Railway Administration) से करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।

परेल रेलवे स्टेशन से अतिरिक्त 14 लोकल ट्रेनें शुरू होंगी। यह नया शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह से लागू होगा। जल्द लोकल की 10 ट्रेनें सीएसएमटी की जगह दादर से रवाना होंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। इस नए टाइमटेबल के अनुसार, सीएसएमटी से ठाणे तक की 6 लोकल ट्रेनों को कल्याण तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Team India New Captain: चयन समिति ने बताया, क्यों पांड्या की जगह सूर्यकुमार को कप्तान बनाना चाहते हैं गंभीर?

दादर से यात्रियों को नहीं मिलती लोकल
दादर से रवाना होने वाली 24 धीमी लोकल ट्रेनें अब परेल से रवाना होंगी। इसकी जगह 10 फास्ट लोकल ट्रेनें दादर से रवाना होंगी। इस नए शेड्यूल के अनुसार, हार्बर लाइन की लोकल के फेरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीएसएमटी से रवाना होने वाली लोकल में यात्रियों की भीड़ रहती है। इस वजह से यात्रियों को दादर रेलवे स्टेशन पर चढ़ने नहीं मिलता। इसलिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसी पृष्ठभूमि में रेलवे प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.