Maharashtra: बसपा महाराष्ट्र अध्यक्ष (BSP Maharashtra President) पद पर नई नियुक्ति के बावजूद पार्टी में असंतोष और गुटबाजी थम नहीं रही है। 17 जुलाई (बुधवार) को मुंबई में प्रदेश कमेटी की बैठक के दौरान भंडारा जिले की एक महिला कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) को थप्पड़ मरते हुए देखि गई। अचानक हुई इस घटना से पूरा सदन अवाक रह गया और कार्यकारिणी का सत्र आगे बढ़ा दिया गया।
क्या है मामला?
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बसपा संगठनात्मक पुनर्गठन कर रही है। सुनील डोंगरे को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति के बाद 17 जुलाई (बुधवार) को मुंबई में पहली राज्य स्तरीय बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों की घोषणा और जिम्मेदारियां तय कर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी जानी थी।
#WATCH : #Mumbai में प्रदेश कमेटी की बैठक के दौरान भंडारा जिले की एक महिला कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ मरते हुए देखि गई।
.
.
.#Viralvideo #SuryakumarYadav #ReuniteWithFamily #Pixelverse #AEWDynamite #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/Fw3ERi0eiT— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 18, 2024
यह भी पढ़ें- Engineering Colleges in Hyderabad: हैदराबाद के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल
पार्टी में असंतोष और गुटबाजी
बैठक की शुरुआत में भंडारा जिले के अडयाल निवासी नीमा रंगारी अतिथियों का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कतारबद्ध होकर मंच पर पहुंचे. स्वागत स्वीकार करने वाले रामजी गौतम का स्वागत करने के बजाय रंगारी ने उनके कान के नीचे गुनगुनाया। इससे जहां हॉल में अफरा-तफरी मच गई, वहीं ‘सुनील डांगरे मुर्दाबाद’ के नारे लगने लगे। अन्य कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया। रंगारी को एक तरफ ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। साथ ही असंतोष व्यक्त करने वाले कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की गयी। सदन में भारी हंगामे के कारण कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की गयी।
यह भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव क्यों हारी भाजपा? राज्य पार्टी प्रमुख ने रिपोर्ट में बताया कारण
कौन है निमा रंगारी?
नीमा रंगारी ने विधान परिषद के नागपुर डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। उन्हें छह वोट मिले थे। इससे पहले उन्होंने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने भंडारा-गोंदिया सीट से लोकसभा में दावेदारी की थी। प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर गोवाणे के आश्वासन के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला। इससे नाराज होकर रंगारी ने असंतोष का रास्ता अपनाया. इस बैठक के लिए नागपुर से योगेश लांजेवार, नागोराव जयकर, पृथ्वी शेंडे, उमेश मेश्राम, मंगेश ठाकरे और अन्य लोग गये थे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community