जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक के बाद एक आतंकी (Terrorist) हमले जारी हैं। एक तरफ डोडा (Doda) में सेना (Army) और आतंकियों (Terrorists) के बीच फायरिंग (Firing) चल रही है, वहीं दूसरी तरफ कुपवाड़ा में एलओसी (LOC) के पास सुरक्षाबलों (Encounter) और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है।
कुपवाड़ा में केरन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऐसी आशंका है कि आतंकी कहीं छिपे हुए हैं और सेना ऑपरेशन शुरू करने की जल्दी में है।
यह भी पढ़ें – Karnataka Reservation: आरक्षण को लेकर बैकफुट पर कर्नाटक सरकार, जानें कितना है आरक्षण
नहीं सुधरेंगे पाकिस्तान के आतंकी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पाकिस्तान के आतंकी अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वे चुपचाप हमारे देश के जवानों पर हमला कर रहे हैं। सेना भी उनका मुहतोड़ जवाब दे रही है, पुरे जम्मू-कश्मीर के जंगलो और पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन शुरू है।
घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू
सूत्रों के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। सेना की 6 आरआर और कुपवाड़ा पुलिस सहित सुरक्षा बलों को केरन क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community