Dibrugarh Express Derailed: गोंडा में बड़े हादसे के बाद रद्द या डायवर्ट की गईं 13 ट्रेनें, देखें पूरी सूची

इस दुर्घटना के कारण लखनऊ गोंडा गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।

151

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में 18 जुलाई (गुरुवार) को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 13 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

इस दुर्घटना के कारण लखनऊ गोंडा गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गईं।

यह भी पढ़ें- Dibrugarh Express Derailed: रेल दुर्घटना जे बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां देखें

निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया-
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है
  • 15653 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है
  • 12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 02570 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है
  • 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है

यह भी पढ़ें- Encounter in Kupwara: कुपवाड़ा में एलओसी के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

ट्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राज्य के गोंडा जिले में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर हैं तथा और मेडिकल टीमें और एंबुलेंस वहां भेजी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- Dibrugarh Express Derailed: गोंडा में पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस; अब तक 4 की मौत, 20 घायल

कार्यों की निगरानी के लिए मौके
रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 2:35 बजे हुई। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार हेल्पलाइन नंबर- गोंडा: 8957400965, लखनऊ: 8957409292 शुरू कर दिए गए हैं। भारतीय रेलवे ने राहत अभियान शुरू कर दिया है तथा मेडिकल वैन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: महिला कार्यकर्ता ने BSP राज्यसभा सांसद को मंच पर ही मारा थप्पड़, जानें क्या है प्रकरण?

रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –
  • कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
  • फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
  • मरियानी (MXN): 6001882410
  • सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
  • तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और स्थानीय प्रशासन को प्रभावित यात्रियों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घटना में घायल यात्रियों का उचित उपचार सुनिश्चित करने को कहा है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.