Maharashtra: जालना में वाहन के कुएं में गिरने से 7 लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

महाराष्ट्र के जालना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। 12 यात्रियों को ले जा रहा एक चार पहिया वाहन सड़क किनारे कुएं में गिर गया।

134
File Photo

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) में एक भयानक हादसा (Accident) हुआ है। यहां एक टैक्सी जीप (Taxi Jeep) के कुएं (Well) में गिरने से हुए हादसे में 7 लोगों की मौत (Death) हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 6 लोग घायल (Injured) हो गए।

इस दुर्घटना में प्रहलाद बिटले, (चनेगांव जिला बदनापुर), प्रहलाद महाजन (चनेगांव), नारायण निहाल, नंदा तायडे, रंजना कांबले (खामखेड़ा से भोकरदन), ताराबाई भगवान मालुसरे और चंद्रकला अंबादास घुगे (चनेगांव से बदनापुर) की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: आतंकियों का मददगार शौकत अली गिरफ्तार, कई दिनों से दे रहा था आतंकवादियों को पनाह

टैक्सी जीप चालक ने नियंत्रण खो दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारकरी जो पंढरपुर से वापस आ रहे थे, जालना में उतरे और इस स्थान पर एक टैक्सी जीप रोकी। इस बार जालना से राजूर जाते समय तुपेवाडी शिवरा में सामने से एक दोपहिया वाहन आया और जीप चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप सीधे कुएं में जा गिरी।

ड्राइवर से पूछताछ
इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने इन यात्रियों को निकालने की कोशिश की। ग्रामीण छह लोगों को जिंदा बाहर निकालने में कामयाब रहे। लेकिन इस घटना में 7 लोग डूब गये। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस घटना में ड्राइवर को बचा लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता
इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला कलेक्टर को फोन कर घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.