Jammu and Kashmir: केरन में LOC पर 2 घुसपैठिए ढेर, मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में भारतीय सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया।"

126

पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नापाक हरकत करने की कोशिश की है। गुरुवार (18 जुलाई) को दो पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorists) नियंत्रण रेखा (Line of Control) के जरिए भारत (India) में घुसने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया। शुक्रवार (19 जुलाई) को सेना की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। कश्मीर के केरन सेक्टर (Keran Sector) में घुसपैठ की आतंकियों की कोशिश नाकाम कर दी गई है।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में भारतीय सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया।” भारतीय सेना ने कहा कि 17 जुलाई को उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस से खुफिया इनपुट मिला था कि विदेशी आतंकियों का एक समूह केरन सेक्टर के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करेगा। इसके बाद खुफिया एजेंसियों के जरिए खुफिया इनपुट की पुष्टि भी की गई।

यह भी पढ़ें – Lokayukta: कर्नाटक में लोकायुक्त ने राज्य के अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर मारे गए छापे

हथियार बरामद
केरन सेक्टर में एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और एक पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद किया गया है। केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन राजबीर नाम दिया गया है।

पुंछ में छत पर ग्रेनेड मिला
दूसरी ओर, पुंछ जिले में एक सरकारी अस्पताल के क्वार्टर की छत पर ग्रेनेड बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि एक महिला किसी काम से छत पर गई थी, जहां उसने ग्रेनेड देखा। महिला ने सरकारी अस्पताल के क्वार्टर पर ग्रेनेड होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.