जम्मू-कश्मीर क्षेत्र (Jammu and Kashmir Region) में बढ़ती आतंकी घटनाओं (Terror Incidents) के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) शनिवार (20 जुलाई) को जम्मू का दौरा करेंगे। सेना प्रमुख यहां जम्मू में सेना के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक (High Level Security Meeting) करेंगे। इसके अलावा वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (Review) भी करेंगे। सेना प्रमुख जम्मू में तैनात सेना के अधिकारियों (Officials) और जवानों से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। सीमावर्ती इलाकों में सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं, वहीं कुछ दिनों से आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- Manoj Soni: UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद
हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए जम्मू क्षेत्र में सेना की ताकत बढ़ा दी गई है। कठुआ, सांबा, डोडा, बदरवाह और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में सेना की ताकत बढ़ाई गई है और अंतर-कमांड बदलाव भी किया गया है। वहीं पश्चिमी कमान से भी जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सरकार ने बड़ा सहयोग दिया है और रक्षा मंत्री ने सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की छूट दी है।
गृह मंत्री ने भी की बैठक
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। शुक्रवार को हुई इस बैठक में आईबी, मल्टी एजेंसी सेंटर और देश की विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चौबीसों घंटे और सातों दिन अलर्ट रहने की जरूरत है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community