ED Raids: अवैध खनन पर ईडी का शिकंजा, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार

सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ अवैध खनन के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

133
ED RAID
ED RAID

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में शिकंजा कसते हुए हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA Surendra Pawar) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। ईडी की टीम ने पंवार के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ईडी के अधिकारी पिछले कई माह से पंवार के प्रतिष्ठानों की जांच कर रहे थे। अवैध खनन मामले में यमुनानगर के पूर्व विधायक एवं इनेलो नेता दिलबाग सिंह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरेंद्र पंवार व दिलबाग सिंह का मामला आपस में जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें – Upendra Dwivedi: आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी, जम्मू दौरे पर सेना प्रमुख

मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत
सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। करीब सात महीने पहले ईडी ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर छापा मारा था। सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की तरफ से अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान ईडी को सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे।

पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी हैं विधायक
विधायक सुरेंद्र पंवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। सोनीपत में कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी विधायक सुरेंद्र पंवार पर है। वह उनकी कोर टीम के सदस्य भी हैं। कुछ समय पहले सुरेंद्र पंवार को प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभार भी दिया गया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.