World Heritage: PM Modi आज विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन, भारत पहली बार कर रहा है बैठक की मेजबानी

भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन 21 से 31 जुलाई तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।

150

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (21 जुलाई) शाम नई दिल्ली (New Delhi) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में विश्व धरोहर समिति (World Heritage Committee) के 46वें सत्र का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे। भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन 21 से 31 जुलाई तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।

प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली विश्व धरोहर समिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान विश्व धरोहर सूची में नए स्थलों को नामांकित करने के प्रस्ताव, 124 मौजूदा विश्व धरोहर संपत्तियों की संरक्षण रिपोर्ट की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सहायता और विश्व धरोहर निधि के उपयोग आदि पर चर्चा की जाएगी। इसमें 150 से अधिक देशों के 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें – Rain Deficit: मानसून में भेदभाव, कई राज्यों में ​वर्षा की कमी तो कुछ में भारी बारिश; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि भारत मंडपम में भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। रिटर्न ऑफ ट्रेजर्स प्रदर्शनी में देश में वापस लाई गई कुछ कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी। अब तक 350 से अधिक कलाकृतियाँ वापस लाई जा चुकी हैं।

इसके अलावा, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सदियों पुरानी सभ्यता, भौगोलिक विविधता, पर्यटन स्थलों और सूचना प्रौद्योगिकी एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में आधुनिक विकास को उजागर करने के लिए ‘अतुल्य भारत’ प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.