पश्चिमी ग्रिड में तकनीकी खराबी के चलते मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल, पालघर में बिजली सप्लाई खंडित हो गई है।
मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करनेवाली अडानी की तरफ से कहा गया है कि मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति के फिर से शुरू होने की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बीच लोकल सेवा भी खंडित है। कई बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट बंद है। इस बीचसबसे ज्यादा चिंता अस्पतालों की है जहां अतिदक्षता कक्ष में बीमार फर्ती हैं।
400 केवी के कलवा-पडघा जीआईएस केद्र में सर्किट एक की मरम्मत का काम चल रहा था। इस बीच सभी आपूर्ति लाइन सर्किट दो पर स्थानांतरित कर दिया गया गया था। लेकिन अचानक सर्किट दो में आई तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति खंडित हो गई है। अगले कुछ देर में बिजली आपूर्ति फिर शुरू हो जाएगी।
नितिन राऊत – ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र
अस्पतालों को जारी हुआ निर्देश
शहर में बिजली आपूर्ति खंडित होने के बाद मुंबई महानगर पालिका आयुक्त ने बड़े अस्पतालों को निर्देश जारी किया गया है। अस्पताल के संबंधित विभागों को गैरिजन विभाग से पर्याप्त मात्रा में डीजल स्टोर करने को कहा गया है जिससे कम से कम आठ घंटे तक जनरेटर चलाया जा सके।
Join Our WhatsApp Community