Amit Shah Beard: अमित शाह क्यों नहीं बनाते हैं दाढ़ी, इसके पीछे है मजेदार कहानी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आपने कभी बिना दाढ़ी के नहीं देखा होगा। गुजरात के दौरे पर आए अमित शाह ने एक छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर अपनी दाढ़ी के पीछे की कहानी सबके सामने बताई।

105

मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता अमित शाह (Amit Shah) की बात करें तो हर कोई यही सोचता है कि शाह बहुत ही गुस्सैल नेता हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, अमित शाह बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं। वो कभी भी सख्त फैसले लेने से नहीं हिचकिचाते। वो कई फैसले बिना किसी हिचकिचाहट के लेते हैं। आज हम अमित शाह की दाढ़ी (Beard) के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि शाह आज भी क्लीन शेव (Clean Shave) क्यों नहीं करते।

दाढ़ी रखना कोई नया फैशन नहीं है। पुराने समय से ही लोग दाढ़ी रखते आ रहे हैं। हालांकि, कई बार इसे किसी धर्म या जाति से जोड़ दिया गया है। अलग-अलग समय और मान्यताओं में दाढ़ी का आकार और प्रकार बदल जाता है। लोग इसे फैशन में रखते हैं।

यह भी पढ़ें – Team India Presser: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे? जानें भारत के नए हेड कोच ने क्या कहा

गृह मंत्री अमित शाह दाढ़ी क्यों रखते हैं?
अमित शाह ने दाढ़ी रखने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि दाढ़ी रखने की वजह से उन्हें सजा मिलती थी। इसके बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया और वे सजा भुगतते रहे। गुजरात दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है। अहमदाबाद में अमीन पी.जे.के.पी. विद्यार्थी भवन के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह ने दाढ़ी रखने के पीछे की कहानी बताई।

गृह मंत्री को मिली थी कड़ी सजा
कार्यक्रम में गृह मंत्री ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां पढ़ने आया तो एनसीसी में शामिल हुआ। उस समय हमारे प्रशिक्षक नटूभाई सर हुआ करते थे। वे अपने सख्त अनुशासन के लिए जाने जाते थे। वे स्वभाव से सख्त थे। हालांकि, वे हर बात को उदारता से समझते और स्वीकार करते थे। वे सभी के लिए क्लीन शेव लुक की वकालत करते थे।

गृह मंत्री ने बताया कि मैं उस समय भी दाढ़ी रखता था। इसलिए उन्होंने परेड से पहले मुझे सजा दी। उन्होंने मुझे राइफल के साथ मैदान के चार चक्कर लगवाए। ऐसा रोज होता था। मैं अपनी सजा काटने के लिए जल्दी पहुंच जाता था ताकि परेड का समय बर्बाद न हो।

अमित शाह ने दिया ये जवाब
एक दिन अमित शाह के प्रशिक्षक ने उनसे पूछा कि आप सिख नहीं हैं, फिर दाढ़ी क्यों नहीं बनाते। क्या आप इसके लिए रोज सजा भुगतने के लिए तैयार हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरा 15-20 मिनट रोज दाढ़ी बनाने में ही निकल जाएगा। मैं इसका किसी और काम में इस्तेमाल कर सकता हूं। इस समय को बचाने के लिए मुझे सजा भुगतना बेहतर लगता है। नटूभाई ने भी मुस्कुराकर इसे स्वीकार कर लिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.