छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का नाम लेते ही मस्तिष्क में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में कल्पनाएं उत्पन्न होने लगती हैं। लेकिन नक्सल प्रभावित होना दंतेवाड़ा का एक दुर्भाग्य है लेकिन, उसका सौभाग्य है वहां की जनता, वहां का प्रशासन। जो अपने समाज के कुछ पूतों के जयचंद बनने के बाद भी तटस्थ होकर मातृभूमि की रक्षा और कर्तव्यों के लिए खड़े रहते हैं। इन्हीं कर्मदूतों में से एक हैं दंतेवाड़ा में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात शिल्पा साहू। जो लॉकडाउन लगने के बाद सड़कों पर चिलचिलाती धूप के बावजूद हाथ में डंडा थामे यातायात जांच करती हैं।
शिल्पा साहू पांच महीने की गर्भवती हैं। लेकिन कर्तव्य के आगे न अपनी चिंता और न ही पांच महीने की उस नन्हीं जान की चिंता है जो गर्भ में पल रहा है। चिंता है तो कोरोना से समाज को कैसे बचाया जाए। वे अपने दल के साथ लगातार खड़ी रहती हैं, अनायास घर से निकलनेवालों को समझाती हैं, चालान काटती हैं और जहां आवश्यकता लगती है सहायता भी उपलब्ध कराती हैं। शिल्पा साहू का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की खासी प्रतिक्रिया भी आ रही है। आप भी देखिये…
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: कोरोना की आ गई नई नियमावली, जानें समय मर्यादा
इसके अलावा भी कई ऐसे वीडियो हैं जो मानवता और सेवा की मिसाल हैं। एक वीडियो दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल का है जिसमें एक अस्सी साल के बुजुर्ग को जब कोरोना ने संक्रमित किया तो उनके बेटे ने घबराकर साथ छोड़ दिया। राजेंद्र नगर क्षेत्र से उस बुजुर्ग को उठाकर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राजू राम अस्पताल ले आए। उन्होंने उखड़ती सांसों से जूझ रहे बुजुर्ग को भर्ती कराया।
शिल्पा साहू और राजू राम का कार्य देखकर सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा प्रतिसाद उमड़ रहा है। एक ट्वीटर यूजर कृतिका पाण्डे ने शिल्पा साहू की सराहना की है।
@ankidurg @tamradhwajsahu0 @bhupeshbaghel @ipskabra @IpsDangi @ipsvijrk @RaipurPoliceCG @CG_Police @DeepakBaijINC @MohanMarkamPCC hats off to our officers, inspirational.. shilpa sahu dsp mam😇🙏🏻 pic.twitter.com/gjn5wrwOg1
— Kritika Pandey (@Kritikaakp) April 20, 2021
दीपांशु काबरा लिखते हैं, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों को बचाने पुलिस इन दिनों हर संभव कोशिश कर रही है आप भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें और लॉक डाउन के दौरान घर पर सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में बड़ी संख्या में श्रमिकों का पलायन जारी, निशाने पर केजरीवाल सरकार!
तस्वीर दंतेवाड़ा DSP शिल्पा साहू की है
शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.#CGPolice #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/SIsZdAvuOW— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 20, 2021
गोल्डी सिंह ने इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के जज्बे को नमन किया है।
7 माह की गर्भवती DSP Shilpa Sahu कोरॉना की इस भयानक त्रासदी में मुस्तैदी से तैनात है ।
सलाम है छत्तीसगढ़ पोलिस की इस महिला DSP को । pic.twitter.com/uKuImvPZ4X— Goldie Singh (@imgoldiesingh96) April 20, 2021
इसी प्रकार दिल्ली पुलिस के कार्य की सराहना तो खुद छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी पद पर तैनात अवनीश शरण ने की है।
Delhi Police के कॉन्स्टेबल राजू राम ने इस मुश्किल वक़्त में एक ऐसे बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया जिनका ख़ुद का बेटा उन्हे कोविड पॉज़िटिव समझकर बीच रास्ते छोड़कर चला गया.
ये अंकल जी अब RML अस्पताल में भर्ती हैं. pic.twitter.com/28r5CguIXp
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 20, 2021
एसआरएम नामक एक व्यक्ति ने लिखा है कि, दिल्ली पुलिस के कार्य की प्रशंसा करनी चाहिए लेकिन ऐसे पुत्र पर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
Join Our WhatsApp Community1st duty of police is highly appreciable … unless the 2nd duty is done police will be condemned i,e arrest the Son 🔥
— SRM (@prisitanshu) April 20, 2021