Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सरकारी बालिका विद्यालय को उड़ाया, जानें पूरा प्रकरण

विस्फोट में स्कूल के सात कमरे जमींदोज हो गए। स्कूल में कुल 255 लड़कियां नामांकित थीं। ताराकई ने कहा कि स्कूल जल्द ही चालू हो जाएगा।

162

Pakistan: अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों (Terrorists) ने 22 जुलाई (सोमवार) को पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के एक कबायली जिले में एक सरकारी बालिका विद्यालय (government girls school) को उड़ा दिया। हालांकि, विस्फोट (explosion) में किसी की जान नहीं गई।

खैबर पख्तूनख्वा के शिक्षा मंत्री फैसल खान तराकई ने बताया कि आतंकवादियों ने 21 जुलाई (रविवार) और 22 जुलाई (सोमवार) की दरम्यानी रात को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में सरकारी बालिका माध्यमिक विद्यालय को उड़ा दिया।

यह भी पढ़ें- UCC: इंतजार की घड़ी नजदीक, मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में दिया यह निर्देश

255 लड़कियां नामांकित
विस्फोट में स्कूल के सात कमरे जमींदोज हो गए। स्कूल में कुल 255 लड़कियां नामांकित थीं। ताराकई ने कहा कि स्कूल जल्द ही चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें आदिवासी इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प को नहीं रोक सकतीं। शिक्षा का प्रावधान खैबर पख्तूनख्वा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें- Gurupoornima Mahotsav: हिंदू जनजागृति समिति द्वारा भांडुप एवं वसई समेत देशभर में 71 स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ भावपूर्ण वातावरण में संपन्न!

महिला शिक्षा के विरोधी
तालिबान और उसके घटक संगठन महिला शिक्षा के विरोधी हैं और इसे गैर-इस्लामी मानते हैं। मई में इसी तरह की एक घटना में उत्तरी वजीरिस्तान जिले के तहसील शेवा में अज्ञात आतंकवादियों ने एक निजी लड़कियों के स्कूल को उड़ा दिया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.