केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद (Parliament) में लगातार अपना सातवां बजट (Seventh Budget) पेश करेंगी। यह बजट 2047 तक विकसित भारत (Developed India) की रूपरेखा तैयार करेगा। वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी। सुबह नौ बजे बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ वित्तमंत्री का फोटो सेशन होगा। इसके बाद सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी।
इस बजट से देश के मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। ऐसे संकेत हैं कि वित्तमंत्री सीतारमण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए कदमों की घोषणा कर सकती हैं। बजट की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमारे पास जो पांच साल हैं, यह बजट उस यात्रा की दिशा तय करेगा। साथ ही 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा करने की नींव रखेगा।
निर्मला सीतारमण तोड़ेंगी मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश कर इतिहास रचने जा रही हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी, जिन्होंने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।
रेल यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा ध्यान
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आगामी केंद्रीय बजट में रेलवे नेटवर्क पर यात्री क्षमता और सुरक्षा बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है। रेल मंत्रालय आम जनता के लिए अधिक सुविधाएं बनाकर और नेटवर्क का विस्तार करके, भीड़भाड़ को कम करके और परिचालन से संबंधित दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेल क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त धन आवंटित करने पर विचार करेगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community