देश में कोरोना की फैली महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल को कोरोना रोधी टीका निर्माताओं के साथ चर्चा की। इस वर्चुअल चर्चा में देश ही नहीं, पूरे विश्व में वैक्सीन बनाने में अग्रणी कंपनियों में शामिल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला समेत कई अन्य टीका निर्माता शामिल थे। इस चर्चा में पीएम ने टीका की जरुरतों को देखते हुए इसके उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।
पीएम ने इस चर्चा के दौरान कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए टीका और इसके निर्माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की बात कही तथा अब तक के उनके सहयोग की प्रशंसा की।
पीएम ने कही ये बात
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार पीएम ने कहा कि भारत की वैक्सीन उद्योग की सबसे बड़ी ताकत सामर्थ, संसाधन और सेवा भाव है, जो कि देश को दुनिया में एक वैक्सीन नेता बनाते हैं।
ये भी पढ़ेंः गुजरात मे मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण! विस्तार से जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर
बड़े पैमाने पर वैक्सीन की जरुरत
बता दें कि देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है और सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की है। इस कारण देश को ज्यादा से ज्यादा टीके की जरुरत होगी। इसके लिए टीका निर्मताओं का सहयोग आवश्यक है।