देश में मानसून (Monsoon) अपने चरम पर है और कई इलाकों में पानी की जगह बादलों से आफत बरस रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में बाढ़ और बारिश (Rain) ने काफी तबाही मचाई है और देश के कई अन्य इलाके भी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के कई इलाके पानी में डूब गए हैं और बारिश की वजह से लोगों की जान भी चली गई है। आज भी महाराष्ट्र समेत देश के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने आज महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – Kargil Vijay Diwas: जानिये, कारगिल विजय दिवस का इतिहास और महत्व
दिल्ली में उमस से राहत
दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार सुबह से ही गरज के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे लगातार उमस भरे मौसम से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पर जानकारी दी कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में और बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, पटेल नगर और बुराड़ी जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मुंबई में 11 उड़ानें रद्द
मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते गुरुवार को कम से कम 11 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 10 उड़ानों को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। मुंबई एयरपोर्ट पर दृश्यता 300 मीटर तक गिर जाने के कारण रनवे संचालन को दो बार रोकना पड़ा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community