Prabhat Jha: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

मप्र भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झा लंबे समय से बीमार थे। उन्हें जून के आखिर में ही भोपाल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

488

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता प्रभात झा (Prabhat Jha) का शुक्रवार सुबह निधन (Death) हो गया है। वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अध्यक्ष और लम्‍बे समय तक पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष (National Vice President) रहे थे, उन्‍हें संगठन ने राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य भी चुना था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर के बाद पार्टी में शोक की लहर है।

मप्र भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झा लंबे समय से बीमार थे। उन्हें जून के आखिर में ही भोपाल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा के महासचिव हितानंद शर्मा उनका हाल जानने के लिए भोपाल के अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो गुरुग्राम लाया गया था।

यह भी पढ़ें – Kanwar Yatra Controversy: नेमप्लेट विवाद पर योगी सरकार ने SC में दाखिल किया जवाब, जानें क्या हैं दलीलें

प्रभात झा का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ था
प्रभात झा को भाजपा के उन नेताओं में शुमार किया जाता था, जिनकी बौद्धिक जगत में साख रही है। अनेक पुस्‍तकों का संपादन, लेखन समेत पार्टी को कैसे आगे ले जाने के लिए ज्ञान धारा का उपयाेग किया जाए, इस कार्य में वे सिद्धहस्त रहे। ग्वालियर के स्वदेश से उनकी पत्रकारिता की शुरूआत हुई थी । वह मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला के के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वे परिवार के साथ मप्र देश के ग्वालियर आ गए थे। प्रारंभिक शिक्षा के बाद प्रभात झा ने ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली।

‘कमल संदेश’ के संपादक थे झा
उनकी शादी रंजना झा से हुई थी। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम तुष्मुल और छोटे का नाम अयत्न झा है। प्रभात झा शादी के बाद वे पत्रकारिता करने लगे। लंबे समय तक पत्रकारिता के बाद वे राजनीति में आए और भाजपा के सदस्य बने। वे भाजपा के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ के संपादक रहे। उन्होंने कई किताबें भी लिखीं। उनके बेटे अयत्न ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार ग्वालियर या पैतृक गांव कोरियाही, सीतामढ़ी (बिहार) में होगा।

प्रभात झा के निधन पर पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि ” भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।”

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक जताते हुए लिखा कि “भाजपा वरिष्ठ नेता, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.