Odisha: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, अधिकारी मौके पर पहुंचे

ओडिशा के भुवनेश्वर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सामने आई है। रेलवे ने पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बों की मरम्मत के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

162

ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक मालगाड़ी (Goods Train) के पटरी (Track) से उतरने की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (Bhubaneswar Railway Station) के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे की ओर से बचाव अभियान (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है। भुवनेश्वर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। इसमें किसी के हताहत (Casualties) होने की सूचना नहीं है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। यह घटना रेलवे की निचली लाइन पर हुई है। ऐसे में मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रहती है। इससे पहले मालगाड़ी के पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- अब पूरी क्षमता के साथ…

अधिकारियों के अनुसार, पटरी बहाली के काम के लिए रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे निचली लाइन पर पटरी से उतरे हैं, इसलिए मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के अनुसार इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने स्पष्ट किया कि चूंकि मध्य लाइन और अप लाइन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, इसलिए इस घटना में ट्रेनों की आवाजाही बाधित नहीं होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी मंचेश्वर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया, जिससे बोगियां पटरी के किनारे लगे खंभों से टकरा गईं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.