Developed Gujarat for Developed India: जानिये, 2047 तक प्रदेश की कितनी अर्थव्यवस्था का रखा गया है लक्ष्य

नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘विकसित भारत@2047’ के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में गुजरात की संपूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। मु

158

Developed Gujarat for Developed India: ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ के ध्येय मंत्र के साथ राज्य सरकार ने ‘गुजरात@2047’ डायनेमिक डॉक्यूमेंट-रोडमैप तैयार किया है। नीति आयोग के पैटर्न पर गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (ग्रिट) की स्थापना की जाएगी।

नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘विकसित भारत@2047’ के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में गुजरात की संपूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने लक्ष्यों को सुनियोजित और सुव्यवस्थित तरीके से हासिल करने के लिए के लिए थिंक टैंक के रूप में जीआरआईटी-ग्रिट की स्थापना की मंशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने के लिए गुजरात 2047 तक 3.5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की इकोनॉमी बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम गति शक्ति, स्वास्थ्य, नारी गौरव नीति, श्री अन्न (मिलेट), प्राकृतिक कृषि, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और अमृत सरोवर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राज्य सरकार की मौजूदा उपलब्धियों और भविष्य के विजन के लिए किए जा रहे ठोस आयोजन-उपायों की विस्तृत भूमिका दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सामूहिक प्रयासों से ऐसे निर्णय लेने होंगे और ऐसी नीतियां बनानी होंगी, ताकि हम दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकें। हमारे उत्पाद विश्व स्तरीय होने चाहिए, जो देश की सप्लाई चेन का हिस्सा बनने के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन में भी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करा सकें।

UP News: उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी का जलस्तर हुआ स्थिर, बाढ़ का खतरा घटा

राज्य सरकार ने कृषि सहित अन्य क्षेत्रो को भी दिया महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सोलर रूफटॉप स्कीम के व्यापक कार्यान्वयन और कच्छ में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के माध्यम से तेज गति से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने कृषि और गैर-कृषि, दोनों ही क्षेत्रों को समान रूप से महत्व दिया है। प्राकृतिक खेत उत्पादों को वैश्विक निर्यात की मांग के अनुरूप बनाया गया है। राज्य में 43 लाख से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से लगभग 9 लाख किसान 7 लाख एकड़ से अधिक भूमि में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गुजरात के मुख्य सचिव राज कुमार भी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.