Bomb Threat: दिल्ली में बस के अंदर बम की धमकी, जांच में सामने आई ये बात

मौके पर पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस को तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु मिली। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर वस्तु की जांच की।

430

दिल्ली (Delhi) के नांगलोई (Nangloi) में डीटीसी क्लस्टर बस (DTC Cluster Bus) में बम (Bomb) की सूचना पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया। दरअसल सूचना में बताया गया कि नरेला से नांगलोई तक चलने वाली रूट नंबर 961 क्लस्टर बस में एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें टाइमर बम जैसी दिखने वाली कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और बम निरोधक दस्ते की टीम ने संदिग्ध दिखने वाले टाइमर बैग की जांच की। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह विस्फोटक नहीं है। बम निरोधक दस्ते ने भी किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं की है। बस में कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें – Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, दो की मौत

क्या है पूरा मामला?
शनिवार (27 जुलाई) की रात खबर आई कि नजफगढ़ से नरेला जाने वाली क्लस्टर बस में संदिग्ध सामान मिला है। कॉल करने वाला बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे। तिलंगपुर कोटला पर 10-12 यात्री उतरे तो हमने उनकी सीट के नीचे बम जैसी कोई चीज देखी। हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को उतरने को कहा। इसके बाद हमने 100 नंबर पर डायल किया, जिसके बाद सूचना पर पीसीआर पहुंची और उन्होंने बम डिफ्यूज करने वाली टीम को बुलाया।

आगे की जांच कर रहे हैं अधिकारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। बीडीएस टीमों की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि बम जैसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई है। जांच में पता चला है कि संदिग्ध डिवाइस काले कागज में लिपटा एक सर्किट बोर्ड था और उसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। हालांकि, एफएसएल और एनएसजी की टीमें आगे की जांच कर रही हैं।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.