Canada में फिर चलाया गया भारत विरोधी अभियान, खालिस्तान के समर्थन में सिख फॉर जस्टिस ने रचा ये षड्यंत्र

कनाडा में एक बार फिर भारत विरोधी अभियान देखने को मिला है। सिख फॉर जस्टिस ने भारत के विरोध में सिखों को भड़काने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा है।

394

Canada में भारत विरोधी गतिविधियां(Anti-India activities) थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब यहां के कैलगरी(CaCalgary) में खालिस्तान पर जनमत संग्रह(Referendum on Khalistan) का तमाशा देखने को मिला। इसमें हिस्सा लेने के लिए कनाडा में रह रहे हजारों सिख कैलगरी के म्यूनिसिपल प्लाजा पहुंचे। यह प्लाजा स्थानीय संयुक्त राज्य राजनयिक मिशन(State diplomatic mission) के सामने है। पाकिस्तान के जियो चैनल(Pakistan’s Geo channel0 ने 28 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट जारी की है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इसका आयोजन खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) समूह ने किया। समूह ने इसका आयोजन अल्बर्टा प्रांत के सिखों की राय जानने के लिए किया।

T20 Series: भारत का श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर मैच के साथ पर भी कब्जा, इन खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन

कनाडा में रहते हैं 10 लाख सिख
अनुमानतः 10 लाख सिख कनाडा और लगभग एक लाख कैलगरी में रहते हैं। हरदीप सिंह निज्जर के परिवार ने जनमत संग्रह के लिए सबसे पहले मतदान किया। खालिस्तान परिषद के अध्यक्ष डॉ. बख्शीश सिंह संधू ने मतदान की शुरुआत में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जहर उगला।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.