Manipur CM: दिल्ली दौरे पर आए मणिपुर के सीएम, प्रधानमंत्री समेत इन मंत्रियों से राज्य के कई मुद्दों पर की चर्चा

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मणिपुर की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

146

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N Biren Singh) गुरुवार से नई दिल्ली (New Delhi) में हैं। उन्होंने मणिपुर (Manipur) में बीते 16 महीने से जारी समस्या के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वोत्तर के प्रभारी बीएल संतोष, संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री किरण समेत अन्य कई नेताओं (Leaders) से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा समस्या के समाधान के सिलसिले में तैयार किए गए रोड मैप से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की मौजूदा स्थिति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – Paris Olympic 2024: मनु भाकर और सरबजीत सिंह की जोड़ी ने जगाई भारत की उम्मीदें, कांस्य पदक की दौड़ में खिलाड़ी

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मणिपुर की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य में रेल एवं सड़क के विकास से संबंधित परियोजना के सिलसिले में चर्चा की। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भाजपा की सांगठनिक क्रियाकलापों एवं भविष्य की रणनीति के संबंध में चर्चा की। इसी सिलसिले में वे बीएल संतोष, संबित पात्रा और किरण रिजिजू से भी मिले।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.